डॉ सतेंद्र कुमार अशोक Former General Secretary of SC/ST Students Union C.C.S University Meerut और साथ ही यूनाइटेड दलित स्टूडेंट फोरम के फाउंडर और मेंबर भी है ! इसके साथ All Indian Democratic Teaching Intellectual and Scholars Association के फाउंडर भी है! डाक्टर सतेंद्र कुमार अशोक को समाजसेवा के क्षेत्र में अम्बेडकर रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है!

इनका काम छात्रों से जुड़ी समस्याओं को सुलझाना और दलित आदिवासी और पिछड़े इलाकों से आने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा और सरकारी नीतियों के अवगत कराना है जैसे राजीव गांधी फैलोशिप! कोविड 19 महामारी के दौरान डॉ सतेंद्र अशोक ने लोगों की बहुत मदद कि जरूरतमंदों तक न सिर्फ आक्सीजन पहुंचाया बल्कि कोविड सेंटर में रह रहे लोगों के लिए खाने का भी इंतजाम किया !

छात्रों से जुड़ी समस्याओं पर सतेंद्र जी कहते हैं कि पहले चौधरी चरण विद्यालय में एक ही छात्रावास था जिससे छात्राओं को बड़ी समस्या होती थी फिर मैंने और छात्र संगठनों ने मिलकर डॉ भीम राव अम्बेडकर और महाराणा प्रताप जैस 2 नये छात्रवास बनवाये! और पहले मार्क्सशीट बनवाने में बच्चों को बहुत समस्याएं आती थी फिर हम ने मिलकर एक छात्र सहायता केन्द्र की स्थापना की! इसके लिए हमें कहीं से फंडिंग तो नहीं मिलती है पर जहाँ से समस्याएं शुरू होती है फंडिंग भी वही से शुरू हो जाती है जब हम लोगों ने शिक्षा के निजीकरण को लेकर प्रदर्शन शुरू किया था तब छात्रों ने ही 10-20 रूपये देकर सहयोग किया था!

डॉ सतेंद्र कुमार अशोक आगे कहते हैं कि मुझे लगता है जो बच्चें पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें सिर्फ पढ़ाई करनी चाहिए और यहीं वजह है कि बहुजन समाजवादी पार्टी छात्र राजनीति से दूर है! और सभी पार्टी को बहुजन समाजवादी पार्टी से सीख लेनी चाहिए! डॉ सतेंद्र कुमार बताते हैं मेरठ कालेज में जब पहली बार मेरा परिचय विद्यार्थी समूह से हुआ तभी से मेरा ये सफर शुरू हो गया है! मुझे लगता है शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजनीति नहीं होनी चाहिए! सरकार भले ही सभी क्षेत्रों में निजीकरण करे दें मगर शिक्षा और स्वास्थ्य को हमेशा निजीकरण से दूर रखना चाहिए!

Article By: Tanu Mishra

One thought on “विद्यार्थी समूह से जुड़ने के बाद शुरू हुआ पिछड़े क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने का सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *