लखनऊ के रहने वाले शिवा जिनकी उम्र 23 साल है ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद शिवा समाज सेवा के साथ UPSC की तैयारी कर रहे हैं! शिवा ने समाज सेवा का काम 2018 से ही शुरू कर दिया था मगर कोविड में उनका काम पढ़ने वाले बच्चों और कोविड मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ! शिवा ने UPSC की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए Knowledgepedia के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था जिसमें UPSC का स्टडी मटेरियल भेजा जाता था इस ग्रुप से लगभग 1800 सौ बच्चों को फायदा हुआ है, Knowledgepedia व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ी ग्रेसिया आपना अनुभव बचाती है “ये ग्रुप मेरे लिए इस आपदा में अवसर का काम किया इस ग्रुप में न सिर्फ भईया ने न्यूज़ पेपर, किताब और पुराने पेपर उपलब्ध करवाया बल्कि कैसे पढ़े, क्या न पढ़े ,क्या पढ़े ये सब भी भाईया ने बहुत अच्छे से समझाया! आगे शिवा हमे बताते हैं की जब मैं ग्रुप में बच्चों के अनुभव को पढ़ता हूँ तो मुझे बहुत अच्छा लगता हैं मेरे घरवालों भी मेरे इस काम से खुश हैं क्योंकि उन्हें पता हैं कि मैं अपनी पढ़ाई के साथ ये सब अच्छे से मैनेज कर लेता हूँ!
कोविड के दौरान शिवा ने फ्री में बच्चों को न सिर्फ न्यूज पेपर ,किताबे उपलब्ध करने का बेड़ा उठाया बल्कि कोविड मरीजों के लिए बेड और आक्सीजन भी उपलब्ध करवाये शिवा ने COVID Help Group के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और उत्तर प्रदेश के तमाम अस्पतालों और डाक्टरों से संपर्क कर लोगों की मदद की और जरूरतमंदों को आक्सीजन भी पहुंचायी! शिवा बताते इस ग्रुप से 28 लोगों कि मदद हो पायी ये मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है कि मैंने 28 जिंदगियाँ बचाने में मैने अपना योगदान दिया !
शिवा को किताब पढ़ने का शौक बचपन से हैं और शिवा को जीवन में निस्वार्थ भाव से सेवा की प्रेरणा भी इन्हीं किताबों से ही मिली! शिवा बताते हैं उन्हें जीवन जीने की प्रेरणा हमेशा चार लोगों से मिली है स्वामी विवेकानंद, डॉ भीम राव अम्बेडकर, डॉ ए. पी.जे अब्दुल कलाम और सम्राट अशोक, भविष्य में आगे जाकर शिवा महिला शिक्षा और महिलाओं के शक्तिकरण के लिए काम करना चाहते हैं!
डॉ ए. पी. जे अब्दुल कलाम की बुक “तेजस्वी मन ” के बारे में शिवा बताते हुए कहते हैं कि इस पुस्तक को डॉ ए. पी. जे अब्दुल कलाम ने बारहवीं की छात्रा स्नेहल ठक्कर को डेडिकेट की है बात 2002 की है जब डॉ ए. पी. जे अब्दुल कलाम आनंनदालय हाईस्कूल गये थे! और वहाँ पर एक सवाल उठा कि हमारा सबसे बड़ा दुश्मन कौन है तब बारहवीं की एक छात्रा खड़ी हुई स्नेहल ठक्कर और बोली हमारा सबसे दुश्मन गरीबी है! शिवा कहते हैं कि तेजस्वी मन पुस्तक पढ़ कर मुझे प्रेरणा मिली और मुझे लगा क्युं न मै भी लोगों की गरीबी को कम करने में योगदान दूं, और उसी शाम मैं एक बच्चे से मिला जोकि UPSC की तैयारी करने वाले बच्चों में से था मगर आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उसे किताब खरीदने में दिक्कत हो रही थी और उसी दिन से मैं महंगी किताबें और न्यूज़ पेपर बच्चों को फ्री में उपलब्ध करवाने लगा!
फिर मैंने Naikaz Private Limited नाम से एक कंपनी की शुरुआत की जिससे और बच्चों की मदद हो सके! इसके जरिये सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बच्चों को फ्री में स्टडी मटेरियल और गाइडेंस दिया जायेगा! अभी Naikaz काम ढंग से चलना भी नहीं शुरू हुआ है मगर बच्चों का आगमन पहले ही दिन से शुरू हो गया! अगर आप में से भी कोई इस ग्रुप से जुड़ना चाहता है तो शिवा को इंस्टाग्राम @SHI_VAA001 पर आपना नाम, और आप UPSC या स्टेट पीएससी जिसकी भी तैयारी करना चाहते हैं लिख कर भेज सकते हैं और आप भी उस ग्रुप में ऐड हो सकते हैं!
आगे शिवा कहते हैं ” अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो कोशिश कीजिये वही करे कमाने के फालतू चक्करों में न पड़े आज कल सोशलमीडिया पर लखपति और करोड़पति बनाने जैसे मैसेज आते रहते हैं तो कोशिश कीजिये फालतू इन सब चक्करों में पड़ कर अपना समय न खराब न करें बल्कि लोगों की मदद करे! और पढ़ाई ढंग से करे!
For more info: admin@naikaz.com
Article By: Tanu Mishra
Great…!!!
Bahot sunder
Nice
Bahot khub likha hai
Nice, keep it up. People need many shiva like u