दिल्ली में रहने वाले विशाल महाजन जिनकी उम्र सिर्फ 20 साल  है मगर उनका काम उनके नाम की तरह ही विशाल है विशाल महाजन जरूरत मंदो की हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं   

दोस्तों के साथ शुरू हुआ सफर, और अब दोस्तों का ही सहयोग:-

विशाल बताते हैं कि समाज सेवा का काम आज से 3 साल पहले शुरू हुआ था जब वह पहली बार कुछ दोस्तों के साथ स्कूल के पास झुग्गियों में रह रहे बच्चों को चाकलेट बांटने गये थे! और बच्चों के मुस्कुराते होठ ने उनको इस काम के लिए प्रेरित किया

विशाल किसी बड़े संगठन से नहीं जुड़े हैं इसलिए काम करने में उन्हें समस्या आती है! मगर विशाल के दोस्त धुव्री गुप्ता, आनंद चौहान, मिलन बिग , विवेक बर्नवाल जरूरत पड़ने पर हमेशा विशाल की आर्थिक मदद करते हैं

पढ़ाई के साथ जरूरतमंदों की मदद भी: –

विशाल दिल्ली विश्वविद्यालय में  तृतीय वर्ष के छात्र है! विशाल पढ़ने में अव्वल होने के साथ झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को भी पढ़ाने का भी काम करते हैं! विशाल सिर्फ पढ़ाते बच्चों को पढ़ाते है बल्कि जरूरतमंदों को राशन और बच्चों को दूध, बच्चियों को सैनेटरी पैड भी बांटते हैंविशाल आपना अनुभव बताते हुए कहते हैंइन बच्चों को पढ़ाते हुए मुझे बहुत खुशी होती है मुझे लगता है मैं अपने देश के लिए उपयोगी नागरिक तैयार कर रहा हूँ “! 

कोरोना काल में विशाल ने एक अहम भूमिका निभाई, बिना किसी आर्थिक मदद के भी  कोविड मरीजों की मदद की, जो लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते थें विशाल उनके घर  जाकर सिर्फ दवाईयां पहुंचायी बल्कि जिनके घर पर कोई नहीं था उनके घर तक खाना भी पहुंचाया!

घरवालों का भरपूर सहयोग:-

विशाल हमे बताते हैं कि उनके इस काम के लिए उनके घरवालों की तरफ से भरपूर सहयोग मिलता है! विशाल के शिक्षकों और  परिवार वालो द्वारा सिर्फ उन्हें  सराहा जाता है बल्कि ये लोग विशाल की आर्थिक रूप से मदद भी करते हैंविशाल हमें बताते है कि भविष्य में विशाल किसी बड़े समाज सेवी संगठन से जुड़ कर लोगों की मदद करना चाहते हैं

नि:शुल्क फिजियोथेरेपी के लिए संपर्क कर सकते हैं :-

विशालजीवन वेलफेयर सहयोग फाउंडेशनसे जुड़े हैं! जिसका काम गरीबों की नि:शुल्क  फिजियोथेरेपी करना अगर आप  भी किसी जरूरत मंद को जानते हैं तो विशाल के जरिये नि:शुल्क फिजियोथेरेपी करवा सकते हैं इसके लिए आप विशाल को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं

अगर आप विशाल के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप उन्हें इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं  ! 

विशाल की आईडी है @vishalmahajan

Article by : Tanu Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *