“आओ मिलकर कुछ कदम तुम और हम संग बढ़ाएं, 

कुछ उनके लिए करके उनकी भूख प्यास मिटाएं, 

देश गुज़र रहा है कठिन हालातों से आज,

चलो तुम और हम मिलकर मदद का हाथ बढाएं “ 

इस भावना को अपने दिल में बसा के दिल्ली निवासी दो दोस्त अलीना नसीर और ऐमन निसार ने भारत में आई कोरोना महामारी की दूसरी लहर से परेशान होते हुए अपने आस-पास के ज़रुरतमंद लोगों को देख उनकी मदद करने का तय किया और हंगर एलिमिनेशन (Hunger Elimination) नाम से समाज सेवा कि अपनी ओर से एक छोटी सी शुरुआत की और आज कम वक़्त में हंगर एलिमिनेशन की पहल के अंतर्गत 2000 से भी अधिक लोगों को खाना प्रदान किया जा चुका है |

अपने आस-पास के जरूरतमदों को कोरोना काल में भोजन के लिए संघर्ष करते देख अलीना और ऐमन के मन में उन जरूरतमदों की सहायता की करने की इच्छा जगी और उसी विचार को अपनी प्रेरणा बनाकर उन्होंने हंगर एलिमिनेशन की शुरुआत की जिसके अन्तर्गत वे ज़रूरतमंद लोगों को सेहतमंद भोजन जैसे रोटी, दाल, चावल, सब्ज़ी, फल इत्यादि प्रदान करती हैं | 

दोनों लड़कियों ने जब अपने परिवार को अपने इस विचार के बारे में बताया तो दोनों के परिवार ने उनके इस नेक विचार को न केवल स्वीकारा बल्कि खुश होकर उनकी सहायता करने का भी तय किया और हंगर एलिमिनेशन को इस तरह उसकी पहली मदद भी मिली | हंगर एलिमिनेशन के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी आर्थिक सहायता मिलना जिसके लिए ऐमन और अलीना ने अपने स्तर पर अथक प्रयास किये | उन्होंने अपने करीबी लोगों से इस कार्य के लिए सहायता मांगी और सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्होंने अधिक से अधिक लोगों तक अपने विचार को पंहुचा कर उनसे मदद का हाथ बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की और इस कार्य में वह दोनों सफल भी हुए | जिसके बाद उन्होंने 2 मई 2021 को दिल्ली में पहली बार जरूरतमदों में भोजन बांटा | हंगर एलिमिनेशन की समाज सेवा के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को सेहतमंद भोजन प्रदान करने हेतु एवं अपनी सेवा के विस्तार हेतु उन्होंने सोशल मीडिया को अपना सहारा बनाया | सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने उनके ही जैसे कई अन्य लोगों एवं संस्थाओ से संपर्क कर न केवल दिल्ली में कई जगहों में बल्कि चेन्नई में भी फ़ूड ड्राइव का आयोजन कराया जिनके अंतर्गत 1500 से भी अधिक लोगों को सेहतमंद भोजन मिल सका | इसके अलावा हंगर एलिमिनेशन लोगों के घर तक राशन पहुँचा के उनकी मदद करने की भी  कोशिश कर रहा है |

हंगर एलिमिनेशन की शुरुआत करने वाली अलीना और ऐमन का सपना है की आगे जाकर वो न केवल ज़्यादा से ज़्यादा जरूरतमदों को खाना खिला सके बल्कि गरीब बच्चों की शिक्षा की और भी वे कुछ कर पाये ताकि कोई बच्चा अपने पढ़ने के अधिकार से वांछित न रह जाए, समाज की स्तिथि में सुधार आए और देश तरक्की करे | 

Article by : Anshulika Mishra 

Source : @hunger_elimination (instagram)

One thought on “जरूरतमंद लोगों की कोरोना काल में सहायता करने हेतु शुरू की समाज सेवा अब तक 2000 से ज़्यादा लोगों को मुफ्त भोजन

  1. Sumit kumar "sumit sharan" says:

    Good Job. ‘ll support you.
    Very good, in the same way, I am with you for doing this work in the whole of India too.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *